चिली में भूकंप के मध्यम झटके.
सैंटियागो, 14 जनवरी । दक्षिण अमेरिकी देश चिली में रविवार सुबह भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 01:08 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। भूकंप के झटके एल लाेआ प्रांत के ओलागुए से 26 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम में महसूस किये गये। इसका केंद्र 21.14 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 68.49 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर सतह से 126.7 किमी की गहराई में था।
सियासी मियार की रीपोर्ट