Saturday , January 4 2025

पंजाब में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत…

पंजाब में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत…

होशियारपुर (पंजाब), 17 जनवरी । पंजाब के होशियारपुर जिले में बुधवार सुबह कोहरे के बीच एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जालंधर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस संस्थान से 30 पुलिसकर्मियों को लेकर गुरदासपुर जा रही बस होशियारपुर से 54 किलोमीटर दूर मुकेरियां में सुबह करीब सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सहायक उप-निरीक्षक हरदेव सिंह, बस चालक वरिष्ठ कांस्टेबल गुरप्रीत

सिंह और महिला कांस्टेबल शालू राणा के रूप में की गई है।

शवों को मुकेरियां सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

घायलों को दसूया और मुकेरियां के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सियासी मियार की रपोर्ट