Monday , December 30 2024

एग्जिट पोल में पुर्तगाल के संसदीय चुनावों में केंद्र-दक्षिणपंथी गठबंधन को बढ़त..

एग्जिट पोल में पुर्तगाल के संसदीय चुनावों में केंद्र-दक्षिणपंथी गठबंधन को बढ़त..

लिस्बन, 11 मार्च । पुर्तगाल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडी) के नेतृत्व वाला डेमोक्रेटिक गठबंधन रविवार को हुए संसदीय चुनावों में बहुमत प्राप्त हो सकती है। यह जानकारी एग्जिट पोल से प्राप्त हुई है।

पुर्तगाल के कैथोलिक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, पीएसडी नेता लुइस मोंटेनेग्रो के नेतृत्व वाले केंद्र-दक्षिणपंथी गठबंधन को 29 प्रतिशत से 33 प्रतिशत मतों के साथ बहुमत मिल सकता है।

गठबंधन में पीएसडी, सीडीएस-पीपुल्स पार्टी (सीडीएस-पीपी) और पीपुल्स मोनार्किस्ट पार्टी (पीपीएम) शामिल हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट