पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश के बीच सात लोग लापता.
सिडनी, 13 मार्च । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इस बाहरी ऑस्ट्रेलियाई राज्य में अचानक बाढ़ आने से चार बच्चों सहित सात लोगों के लापता होने की सूचना मिली है।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस बल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि रविवार को रवाना हुए दो वाहनों में सवार सात लोगों के लिए “सुरक्षित होने को लेकर गंभीर चिंताएं” व्यक्त कीं।
माना जाता है कि एक ऑटोमोबाइल में एक बुजुर्ग ड्राइवर था, जबकि दूसरे में एक बुजुर्ग ड्राइवर और पांच अन्य लोग सवार थे, जिनमें से चार सात से 17 साल की उम्र के बच्चे हैं।
राज्य पुलिस ने कहा, “मौसम की गंभीर स्थिति के कारण इन दोनों वाहनों में सवार लोगों के लिए चिंताएं हैं। यह अज्ञात है कि उनमें सवार लोगों के पास कितना भोजन और पानी है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट