बहरीन के राजा ने पुतिन को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी..
मनामा, 21 मार्च। बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा ने बुधवार को व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उन्हें रूसी राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी। यह जानकारी बहरीन समाचार एजेंसी ने दी।
एजेंसी के अनुसार, फोन पर बातचीत में राजा हमद ने पुतिन को अपने राष्ट्रपति कर्तव्यों को पूरा करने में सफल होने की कामना की। रिपोर्ट में कहा गया कि पुतिन ने अपनी ओर से रमजान पर राजा हमद को बधाई दी।
इसके अलावा, सोमवार को भेजे गए एक बधाई संदेश में राजा हमद ने बहरीन-रूस के नजदीकी संबंधों और सभी स्तरों पर उनके विकास की सराहना की और आपसी हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की पुष्टि की।
सियासी मियार की रीपोर्ट