Friday , January 3 2025

योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बिस्मिल्लाह खाँ को श्रद्धांजलि दी..

योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बिस्मिल्लाह खाँ को श्रद्धांजलि दी..

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को भारत रत्न बिस्मिल्लाह खाँ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहनाई से प्रस्फुटित अद्भुत स्वर भारत की अलौकिक संगीत यात्रा की दिव्य झांकी हैं।

योगी ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर अपने संदेश में कहा कि ‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ ने शहनाई वादन को साधना एवं आराधना के रूप में आत्मसात किया।”

योगी ने इसी संदेश में कहा “उनकी शहनाई से प्रस्फुटित अद्भुत स्वर भारत की अलौकिक संगीत यात्रा की दिव्य झांकी हैं। ऐसे महान शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खाँ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खाँ का 21 मार्च 1916 को जन्म हुआ था।

सियासी मियार की रीपोर्ट