सीआरपीएफ की ओर से मतदाता जागरूकतर रैली का हुआ आयोजन…
अजमेर, रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केन्द्र-1 की ओर से आज “ मतदाता जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया।
अजमेर में फ्रेजर रोड स्थित केन्द्र-1 से बल के जवानों ने सुबह 6.30 बजे रैली का आयोजन किया। हाथों में मतदान हेतु प्रेरित करनेवाली तख्तियां और बैनर-पोस्टर के साथ रैली रोडवेज बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल, सूचना केन्द्र चैराहा, आगरागेट होते हुए महावीर सर्किल फव्वारे के रास्ते सर्किट हाऊस के नीचे बजरंगगढ़ चौराहे पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां पर अजमेर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी को मतदान के लिए प्रेरणा देते हुए अजमेर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान आवश्यक रूप से करने की शपथ दिलाई। साथ ही आह्वान किया कि वे सभी ज्यादा से ज्यादा मतदाता को मतदान के लिये प्रेरित करें।
श्री राठौड़ ने बताया कि आज की रैली में सीआरपीएफ के कमांडेंट अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सरकारी कर्मचारियों व युवाओं ने भी भाग लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट