Monday , December 30 2024

अमेरिका के बाल्टीमोर में दो शव मिले…

अमेरिका के बाल्टीमोर में दो शव मिले…

वाशिंगटन, 28 मार्च अमेरिका के शहर बाल्टीमोर में पुल ढहने की जगह से दिन में एक पिकअप ट्रक में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं।
अमेरिका में अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैरीलैंड राज्य पुलिस के कर्नल रोलैंड बटलर ने बुधवार अपराह्न में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “गोताखोरों ने पुल के मध्य क्षेत्र में लगभग 25 फीट पानी में डूबे एक लाल पिकअप ट्रक को पाया। गोताखोरों ने वाहन के भीतर फंसे इस त्रासदी के दो पीड़ितों को बरामद किया।”…
उन्होंने कहा, “गोताखोरों को स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 10 बजे से कुछ देर पहले क्रमश: 35 और 26 साल की उम्र के दो आदमी मिले।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों ने मंगलवार शाम को ठंडे पानी और दुर्घटना के बाद की अवधि का हवाला देते हुए पुल ढहने के बाद लापता छह निर्माण श्रमिकों को मृत मान लिया गया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट