पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया..
चंडीगढ़, 28 मार्च । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को एक बेटी को जन्म दिया है।
मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”भगवान ने मुझे उपहार में एक बिटिया दी। उनके आशीर्वाद से मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।”
मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में अपनी नवजात बेटी की तस्वीर साझा की। मान ने साल 2015 में अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद 2022 में गुरप्रीत कौर से शादी की थी। मान की पहली शादी से एक बेटी और एक बेटा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट