ओस्मोन सोनको सेनेगल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त..
डकार, 03 अप्रैल। पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बस्सिरौ डियोमाये फेय ने अफ्रीकन पैट्रियट्स ऑफ सेनेगल फॉर वर्क और एथिक्स एंड फ्रेटरनिटी (पीएएसटीईएफ) पार्टी के नेता ओस्मान सोनको को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
इससे पहले श्री फेय ने मंगलवार को सेनेगल की राजधानी डकार से 30 किलोमीटर दूर डायमनियाडियो में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
गत 24 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में 54.28 प्रतिशत वोटों के साथ निर्वाचित फेय 1960 में सेनेगल की आजादी के बाद से देश के पांचवें राष्ट्रपति हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट