पाकिस्तान के बलूचिस्तान सुरक्षा बलों ने दो आंतकवादियों को मार गिराया..
इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों के एक अभियान में दो आतंकवादी मारे गये। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि सैनिकों ने शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर प्रांत के पंजगुर जिले में एक अभियान चलाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक जखीरा भी बरामद किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट