Monday , December 30 2024

करियर चेंज करने से पहले इन बातों पर जरुर दें ध्यान…

करियर चेंज करने से पहले इन बातों पर जरुर दें ध्यान…

किसी भी करियर में बहुत आगे बढने के बाद कई युवा साथी करियर शिफ्ट करने की इच्छा रखते हैं। वे एक तरह की जिंदगी से कुछ अलग करना चाहते हैं जो उनके दिल को पसंद हो। इस प्रकार के करियर शिफ्ट में न केवल जोखिम रहता है बल्कि ये करियर का एक ऐसा मोड़ होता है जहां से आप पर आर्थिक रूप से बहुत बोझ भी रहता है। ऐसे में अगर आप बदलाव कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें। ऐसा न हो कि महज बदलाव के लिए आपने करियर शिफ्ट कर लिया पर बाद में लगा कि अपने हाथों से पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।

पैसा को सबसे ज्यादा महत्व न दें:-करियर में बदलाव करते समय अगर आप ये सोचते हैं कि जो वर्तमान में कार्य कर रहे हैं उसमें पैसा कम है और करियर शिफ्ट के बाद ज्यादा पैसा मिल जाएगा तब आप गलत दिशा में सोच रहे हैं। प्रत्येक कॅरियर में अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएं रहती हैं आगे बढने के लिए। इस कारण पैसे को ही देखकर करियर शिफ्ट न करें।

दूसरों की होड न करें:-ये अक्सर देखा गया है कि कोई व्यक्ति लगातार पांच-आठ वर्षों तक एक ही कंपनी में कार्य कर रहा है और कंपनी में काम करने वाले उसके एक साथी ने करियर शिफ्ट किया क्योंकि उसे मीडिया में काम करने की इच्छा थी। साथी ने करियर शिफ्ट किया है इसलिए आप भी करें यह जरूरी नहीं। आप अपनी सहूलियत देखें।

अपनी क्षमता को पहचानें:-कई बार युवा साथी जोश में आकर करियर शिफ्ट करने के बारे में विचार करते हैं और उस पर अमल भी कर देते हैं। जब वे दूसरे करियर के लिए काम करने जाते हैं तब असहज महसूस करते हैं। ये इस कारण भी होता है क्योंकि आप अपनी क्षमता से परिचित नहीं हैं। कैरियर शिफ्ट करने के पहले इस ओर जरूर ध्यान दें कि क्या वाकई आपमें उतनी क्षमता है। किसी विकल्प का चयन मात्र इसलिए न करें क्योंकि वह आपके लिए अंतिम विकल्प है। यदि आप इस संबंध में किसी उलझन में हैं तो खुद का आंकलन पहले करें।

नई डिग्री लेना कहीं पैसे और धन की बर्बादी:-युवा साथी पांच वर्ष के करियर के बाद अपने पसंद के करियर को अपनाने के लिए नई डिग्री लेने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। पर इस बात का ध्यान दें कि आप पांच वर्षों बाद पुनः पढाई करने जा रहे हैं। डिग्री आपको फ यदेमंद भी साबित हो सकती है और नुकसान भी हो सकता है क्योंकि आप डिग्री प्राप्त करने के लिए अलग से ध्यान लगा रहे हैं और वर्तमान में जो काम कर रहे हैं उस पर आपका ध्यान नहीं होता

सियासी मियार की रीपोर्ट