Saturday , December 28 2024

कोलकाता में बीएनआर अस्पताल में आग लगी, कोई घायल नहीं..

कोलकाता में बीएनआर अस्पताल में आग लगी, कोई घायल नहीं..

कोलकाता, 16 अप्रैल। कोलकाता के बीएनआर अस्पताल में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले सुबह 6:40 बजे गार्डन रीच इलाके में स्थित अस्पताल के नेत्र विभाग में लगी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘विभाग के सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है।’ उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा।

सियासी मीयार की रीपोर्ट