Saturday , December 28 2024

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए ‘सुपर-लार्ज वॉरहेड’ का परीक्षण किया..

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए ‘सुपर-लार्ज वॉरहेड’ का परीक्षण किया..

प्योंगयांग, 20 अप्रैल । उत्तर कोरिया ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए “सुपर-लार्ज वॉरहेड” का शक्ति परीक्षण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने उत्तर कोरिया के केसीएनए के हवाले से दी।

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने इसी सप्ताह पीले सागर में एक नई विमानभेदी मिसाइल का परीक्षण भी किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परीक्षण के माध्यम से एक निश्चित लक्ष्य प्राप्त किया गया। इसमें कहा गया कि वारहेड को “ह्वासल-1 रा-3” रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए डिजाइन किया गया है और नई विमान भेदी मिसाइल “प्योलजी-1-2” है। दोनों परीक्षण कथित रूप से उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रशासन की नियमित गतिविधियों का हिस्सा थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट