काबुल में हुए खदान विस्फोट में एक की मौत, तीन घायल..
काबुल, 21 अप्रैल। पश्चिमी काबुल शहर में शनिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने श्री जादरान के हवाले से कहा कि पुलिस डिस्ट्रिक्ट-3 के कोट-ए-संगी इलाके में एक चिपचिपी खदान में विस्फोट हुए जिसकी चपेट में एक कार के आने से उसके चालक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी पीड़ित आम नागरिक थे, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। अबतक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट