गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, 85 फीसदी छात्र उत्तीर्ण..
पणजी, 22 अप्रैल। गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किये, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
परीक्षा परिणाम जा
री करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि 17,511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,884 उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 85 दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में लगभग दस अंक की गिरावट आई है। शेट्टी ने कहा कि 81.59 प्रतिशत छात्र और 88.06 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट