Tuesday , December 31 2024

आतंकवादी साजिश का मामला, श्रीनगर में नौ जगहों पर छापेमारी..

आतंकवादी साजिश का मामला, श्रीनगर में नौ जगहों पर छापेमारी..

श्रीनगर, 22 अप्रैल । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नवगठित आतंकी संगठनों से जुड़ी कथित साजिश की जांच के तहत सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी शुरू की। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि यह मामला भौतिक एवं साइबरस्पेस दोनों तरह की साजिश रचने तथा जम्मू कश्मीर में बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के षडयंत्र से संबंधित है। इस तरह के षडयंत्र जम्मू कश्मीर में युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी श्रीनगर में आरसी 5/22 में नौ स्थानों पर तलाश अभियान जारी है। विस्तृत विवरण बाद में दी जायेगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट