जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल..
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि बांदीपुरा में अरागाम के रेन्जी वन क्षेत्र में सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष से किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं है और तलाशी अभियान जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट