कैप्रिया को एविग्न से निकासी पर मिला कई गुना रिटर्न,153 करोड़ रुपये का ‘इंडिया अपॉच्र्युनिटी फंड’ किया बंद,.
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । कैप्रिया वेंचर्स ने मानव संसाधन प्रौद्योगिकी मंच एविग्न से बाहन होने पर कई गुना रिटर्न मिलने के बाद अपना 153 करोड़ रुपये का ‘इंडिया अपॉच्र्युनिटी फंड’ बंद कर दिया है।
उद्यम पूंजी कंपनी ने एविग्न में अपनी हिस्सेदारी जापान स्थित मानव संसाधन समाधान प्रदाता मैनावी कॉरपोरेशन को बेच दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कैप्रिया ने अपने ‘इंडिया अपॉच्र्युनिटी फंड’ के लिए 153 करोड़ रुपये (1.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की धनराशि सफलतापूर्वक जुटा ली है। यह एविग्न से निकलने पर संभव हो पाया।
जापान स्थित मानव संसाधन समाधान प्रदाता मैनावी कॉरपोरेशन ने मानव संसाधन प्रौद्योगिकी मंच एविग्न में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
इस अधिग्रहण के साथ ही कैप्रिया, ल्यूमिस, एमएसडीएफ, एमिकस कैपिटल और पंकज बंसल सहित एविग्न के कुछ शुरुआती निवेशक कंपनी से बाहर हो गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट