श्रीलंका पुलिस ने 38 किलोग्राम से अधिक मादक दवायें की जब्त…
कोलंबो, 28 अप्रैल। श्रीलंकाई पुलिस ने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह दो अलग-अलग छापेमारी में 38 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किए। पुलिस ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
लिस ने कहा कि ड्रग्स के मामले में पांच संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार रात कोलंबो से लगभग 15 किलोमीटर दूर उपनगर बियागामा में 30 किलो ड्रग्स बरामद किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि 30 किलो में 15 किलो क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 14 किलो हशीश और 900 ग्राम हेरोइन शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक निहाल थल्दुवा के अनुसार, अभी तक दवाओं की बाजार कीमत का अनुमान नहीं लगाया गया है। शनिवार सुबह एक अलग छापेमारी में पुलिस ने 8 किलो से अधिक हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि छापेमारी कोलंबो के उपनगर महारागामा में की गई और दवाओं का बाजार मूल्य 1 करोड 60 लाख रुपये है।
दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट