Wednesday , January 8 2025

मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ने थानेदार को धमकाया.

मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ने थानेदार को धमकाया.

भोपाल, 03 मई । मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की समय सीमा समाप्त होने पर माइक बंद करने पर विवाद हो गया। इस दौरान भाजपा नेता ने थानेदार को ही धमका डाला।

मामला गुरुवार रात का है। विदिशा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप में प्रचार करने पहुंचे थे।

मंडीदीप के थानेदार ने प्रचार की समय सीमा पूरी होने पर माइक बंद करने को कहा तो मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा भड़क उठे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री चौहान माइक को चालू करने को कह रहे हैं, तो वहीं सुरेंद्र पटवा थानेदार को धमका रहे हैं। सुनाई यहां तक दे रहा है कि तुम्हें फिकवा देंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट