बांदीपोरा से एक ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद..
बांदीपोरा, 12 मई उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने रविवार को एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांदीपोरा के पथूट वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल और गोलियों की खेप भी जब्त की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट