महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू..
मुंबई, 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट पर मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।
इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
चौथे चरण की 11 लोकसभा सीट पर कुल 298 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बीड निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 41 और नंदुरबार में सबसे कम 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चौथे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें 1.18 करोड़ पुरुष, 1.09 करोड़ महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 23,284 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से
83 को संवेदनशील माना गया है। मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 20 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में राज्य की 48 सीट में से 24 पर मतदान हो चुका है।
पांचवें चरण में राज्य की 13 सीट पर अंतिम दौर का मतदान 20 मई को होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट