Thursday , January 2 2025

मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया…

मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया…

नई दिल्ली, 20 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान में कल अजरबैजान की सीमा के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर सोमवार को गहरा दुख व्यक्त किया और ईरान के साथ एकजुटता व्यक्त की।
श्री मोदी ने राष्ट्रपति रईसी के निधन की पुष्टि होने के बाद एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”
उल्लेखनीय है कि समाचार एजेंसी इरना ने कल रात खबर दी थी कि राष्ट्रपति रईसी अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध के उद्घाटन समारोह से लौट रहे थे, जब उनका हेलीकॉप्टर रविवार को वरज़ाकान क्षेत्र में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज़ जुमे की नमाज़ अदा कराने वाले मौलाना होज्जातोलेस्लाम अल हशेम और कई अन्य लोग भी सवार थे।
रूस और तुर्की ने अपने अपने बचाव एवं राहत दल उस कठिन भौगोलिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए भेजे थे। रात भर भीषण बारिश और कोहरे के बीच तलाशी अभियान चलाया गया। पर सुबह हेलीकॉप्टर का मलबा मिला जो बुरी तरह से जला हुआ था। किसी के भी बचने के कोई निशान नहीं मिले हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट