Thursday , January 2 2025

कोलकाता के न्यू टाउन फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मिला मांस का टुकड़ा, बांग्लादेश के सांसद का होने का संदेह..

कोलकाता के न्यू टाउन फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मिला मांस का टुकड़ा, बांग्लादेश के सांसद का होने का संदेह..

कोलकाता/ढाका, 29 मई। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की मौत की जांच के सिलसिले में न्यू टाउन के उस फ्लैट के सेफ्टिक टैंक की तलाशी ली गई जहां से खून के धब्बे मिले थे। सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े मिले हैं। जांच अधिकारियों को संदेह है कि ये टुकड़े सांसद के शरीर के हो सकते हैं। बांग्लादेश खुफिया विभाग की एक टीम कोलकाता में है और पश्चिम बंगाल सीआईडी के साथ मिलकर जांच कर रही है। मामले की पुष्टि के लिए मांस के टुकड़े और बालों के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारुन रशीद ने सीआईडी से सेप्टिक टैंक की तलाशी लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद मंगलवार देर शाम तक तलाशी ली गई। बुधवार को सीआईडी सूत्रों ने बताया है कि वहां से मांस के टुकड़े बरामद हुए हैं। हारून ने बताया कि सांसद की हत्या के आरोप में बांग्लादेश में पकड़े गए तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में पकड़े गए जुबेर से पूछताछ में सेप्टिक टैंक के बारे में पता चला था।

मंगलवार को न्यू

टाउन के फ्लैटों में नाली के पाइप और सेप्टिक टैंक की तलाशी के बाद मांस के टुकड़े और बाल पाए गए। यह मांस का टुकड़ा झेनाइदह सांसद अनवारुल का है या नहीं, इसकी अभी जांच की जा रही है। सीआईडी ने हत्या के ”किंगपिन” और मृतक के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमां समेत चार लोगों के खिलाफ ”लुकआउट नोटिस” जारी किया है। हारुन ने कहा कि अगर सांसद के शरीर के अंग नहीं मिले तो जांच नहीं रुकेगी। उन्होंने सीआइडी से कुछ नई जगहों की तलाश करने का भी अनुरोध किया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट