डेनमार्क, यूनान, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया को संरा सुरक्षा परिषद में मिलेगी सीट..
संयुक्त राष्ट्र, 06 जून । डेनमार्क, यूनान, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया को बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुप्त मतदान के बाद सुरक्षा परिषद में सीट मिलेगी।
कुल 193 सदस्यों वाले विश्व निकाय (यूएन) की सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए पांच देशों को चुनने के वास्ते मतदान होना है। 15 सदस्यीय परिषद में दस अस्थायी सीट क्षेत्रीय समूहों को आवंटित की जाती हैं जो आमतौर पर अपने उम्मीदवारों का चयन करते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी एक पर सहमत नहीं हो पाते हैं। इस साल ऐसा कुछ नहीं है।
पिछले साल स्लोवेनिया ने पूर्वी यूरोपीय क्षेत्रीय समूह का प्रतिनिधित्व करने वाली सीट के लिए रूस के करीबी सहयोगी बेलारूस को आसानी से हरा दिया था। इस वोट ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ वैश्विक विरोध को दर्शाया था।
इस बार क्षेत्रीय समूहों ने एक अफ्रीकी सीट के लिए सोमालिया, एशिया-प्रशांत की एक सीट के लिए पाकिस्तान, लातिन अमेरिका और कैरेबिया की एक सीट के लिए पनामा और दो मुख्य रूप से पश्चिमी सीट के लिए डेनमार्क और यूनान का प्रस्ताव रखा।
बृहस्पतिवार को चुने जाने वाले परिषद के पांच सदस्य एक जनवरी से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वे उन सदस्यों की जगह लेंगे जिनका दो साल का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ये देश मोजाम्बिक, जापान, इक्वाडोर, माल्टा और स्विट्जरलैंड हैं।
ये सभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस) और पिछले साल चुने गए पांच देशों (अल्जीरिया, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन और स्लोवेनिया) के साथ शामिल हो जाएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट