Thursday , January 2 2025

रूस के केमेरोवो में सड़क हादसा, 30 लोग घायल.

रूस के केमेरोवो में सड़क हादसा, 30 लोग घायल.

मास्को, 06 जून रूस के केमेरोवो में दो ट्रामों की टक्कर के कारण लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। रूसी जांच समिति की क्षेत्रीय शाखा के प्रेस कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कार्यालय ने बताया कि यात्रियों को ले जा रहे दो ट्रामों की टक्कर की रिपोर्ट गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे मिली। कार्यालय ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के कारण लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।” कार्यालय ने कहा कि यातायात सुरक्षा में आपराधिक कार्रवाई शुरू की गई है। कार्यालय ने कहा कि जांचकर्ताओं का एक समूह घटना की परिस्थितियों का पता लगाने और तत्काल कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट