फ्रांस के दौरे पर आएंगे अर्जेंटीना माइली..
पेरिस, 06 जून । अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली फ्रांस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे और 19 जून को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मुलाकात करेंगे। ले पेरिसियन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपति यूक्रेन की स्थिति, यूरोपीय संघ और मर्कोसुर के बीच मुक्त व्यापार समझौते के भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं। वे आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में सदस्यता के लिए अर्जेंटीना की उम्मीदवारी पर भी चर्चा करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट