Friday , January 10 2025

अमेरिका यूक्रेन को 22.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नया सैन्य सहायता पैकेज देगा : अधिकारी..

अमेरिका यूक्रेन को 22.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नया सैन्य सहायता पैकेज देगा : अधिकारी..

वाशिंगटन, 07 जून । अमेरिका यूक्रेन को करीब 22.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता भेजेगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नए पैकेज में गोला-बारूद भी शामिल है जिसका इस्तेमाल कीव की सेना रूस के अंदर मौजूद खतरों से निपटने के लिए कर सकती है ताकि खारकीव शहर को भारी रूसी हमले से बचाया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि सहायता में ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम ( एचआइएमएआरएस)’ के लिए गोला-बारूद के साथ ही मोर्टार सिस्टम और तोप के गोलों की एक श्रृंखला शामिल है।

उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर उस सहायता पर चर्चा की जिसकी अभी तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

नए अमेरिकी निर्देश के अनुसार, यूक्रेन ऐसे हथियारों का इस्तेमाल उस स्थिति में सीमा पार रूस में हमला करने के लिए कर सकता है जब वहां की सेना उस पर हमला कर रही हो या हमला करने की तैयारी कर रही हो।

सियासी मियार की रीपोर्ट