छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत..
रायगढ़, 09 जून। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के घरघोड़ा रोड पर तीन लोग मोटरसाइकिल से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घरघोड़ा की तरफ जा रहे थे तभी गोसाईडीह अंगेकेला मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। मोटर साइकिल के तेज गति में होने के कारण हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है वही एक अन्य घायल तीसरे युवक की हॉस्पिटल में मौत होने की जानकारी मिल रही है।
लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। तीनों शव और घायल को लैलूंगा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। बाइक सवार ग्राम मधुबन थाना कोतबा क्षेत्र के बताये जा रहे है।
सियासी मियार की रीपोर्ट