Monday , December 30 2024

तमिलनाडु में हाथी ने एक किसान को कुचला..

तमिलनाडु में हाथी ने एक किसान को कुचला..

इरोड (तमिलनाडु), 15 जून। तमिलनाडु के इरोड जिले में सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में शनिवार तड़के एक हाथी ने किसान को कुचल दिया।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना उस दौरान हुई जब एसटीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भवानीसागर के सुजिलकुट्टई इलाके का निवासी वेंकटचलम (25) शुक्रवार रात जंगली जानवरों से अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत में गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे हाथी वेंकटचलम के खेत में घुस आया और वह कद्दू की फसल को नष्ट करने लगा।

अधिकारी ने बताया कि जब वेंकटचलम ने हाथी को वहां से भगाने का प्रयास किया तो उसने उस पर हमला कर दिया जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वेंकटचलम की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां से हाथी को भगाया।

अधिकारी ने बताया कि वेंकटचलम को सत्यमंगलम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रेपोर्ट