Monday , December 30 2024

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला और एक बच्ची की मौत..

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला और एक बच्ची की मौत..

कोल्हापुर, 15 जून । महाराष्ट्र में कोल्हापुर के उपनगर विक्रम नगर इलाके में शनिवार को रेल की पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों पीड़ित रेल पटरी के बीच चल रहे थे। इसी दौरान वे तेज रफ्तार से आ रही कोयना एक्सप्रेस की चपेट में आ गये जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव इतने क्षत-विक्षत हो गये हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या दुर्घटना का।

सियासी मियार की रेपोर्ट