Sunday , January 5 2025

यादव ने आज उज्जैन में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ कार्यक्रम में की सहभागिता.

यादव ने आज उज्जैन में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ कार्यक्रम में की सहभागिता.

उज्जैन, 15 जून मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
डॉ यादव ने शहर के पुलिस लाइन परिसर में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया और तालाब की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस मौके पर उज्जैन संसद अनिल फिरोजिया, विधायक एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज पवित्र नगरी उज्जैनी में पुण्य-सलिला माँ शिप्रा के पवित्र रामघाट पर मैया की पूजा-अर्चना कर ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ प्रारम्भ की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य साथी कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।

सियासी मियार की रेपोर्ट