Thursday , January 9 2025

इराक में हवाई हमले में 7 आईएस आतंकवादी ढेर…

इराक में हवाई हमले में 7 आईएस आतंकवादी ढेर…

बगदाद, 23 जून । इराकी सेना ने शनिवार को कहा कि बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में उनके ठिकानों पर दो हवाई हमलों में सात इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी मारे गए।
सुरक्षा मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी युद्धक विमानों के संयुक्त अभियान ने प्रांत के उत्तरपूर्वी हिस्से में एक पहाड़ी इलाके में आईएस के ठिकानों और चरमपंथी आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग पर दो हवाई हमले किए।
बयान में कहा गया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हवाई हमलों में सात आईएस आतंकवादी मारे गए, जिनमें एक प्रमुख व्यक्ति भी शामिल था, बयान में बमबारी का समय नहीं बताया गया।

सियासी मियार की रपोर्ट