Sunday , January 5 2025

झारखंड के पलामू में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपति की मौत.

झारखंड के पलामू में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपति की मौत.

मेदिनीनगर (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि बुजुर्ग पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से गढ़वा जा रहे थे, लेकिन तरमारवा घाटी के समीप ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पति की आयु 65 और पत्नी की आयु 60 वर्ष थी। रंजन ने बताया कि दंपति की पहचान की जा रही है।v

सियासी मियार की रीपोर्ट