चिकन स्वादिष्ट नहीं बना तो शौहर ने बीबी को खिड़की से बाहर फेंक दिया..
इस्लामाबाद, 11 जुलाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के पाकिस्तान के होने का दावा किया जा रहा है। दावा है कि वीडियो में ऊपर से नीचे गिरती हुई महिला को उसके ही ससुराल वालों ने खिड़की से नीचे फेंक दिया। महिला की गलती इतनी थी कि वो ठीक से चिकन नहीं पका पाई, जिसके चलते उसके पति, देवर और सास ने मिलकर उसे बिल्डिंग से नीचे धक्का मार दिया। घटना लाहौर के नॉनेरियल चौक में शालीमार रोड के पास हुई। महिला के गिरने की आवाज़ से पड़ोसी भी चौंककर बाहर आ गए और उन्होंने उसे मदद दी। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और दावा किया गया है कि 9 मार्च को ये घटना घटी थी। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। एक यूज़र ने लिखा- मसालेदार चिकन इंसान की जान से ऊपर है? वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- ये जाहिलियत है।
सियासी मियार की रीपोर्ट