Sunday , January 5 2025

सेम सेक्स अपराध है फिर भी राष्ट्रपति की बेटी ने तोड़ा कानून, खुलेआम लड़की को कर लिया किस..

सेम सेक्स अपराध है फिर भी राष्ट्रपति की बेटी ने तोड़ा कानून, खुलेआम लड़की को कर लिया किस..

याउंडे, 11 जुलाई । सरकार अपनी है तो डर किस बात का… यही वो वाक्य है जो पॉवरफुल लोगों की संतानों को निरंकुश कर देता हैं। इन्हे खुलेआम कानून तोड़नें में डर नहीं लगता और तो और, तोड़े गए कानून का वीडियो वायरल कर चुनौती देने से परहेज नहीं करते। इसकी नजीर बनी है अफ्रीकी देश कैमरून के राष्ट्रपति की बेटी ब्रेंडा बिया। जिन्होंने खुलेआम एक लड़की को किस किया और वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि मैं उसकी दीवानी हूं। जबकि 27 साल की ब्रेंडा को अच्छी तरह पता है कि उनके देश में सेम सेक्स अपराध है इसके बाद भी कानून तोड़ने में राष्ट्रपति की बेटी को डर नहीं लगा। सेम सेक्‍स मैर‍िज अपराध में पांच साल तक की सजा हो सकती है। फ‍िर भी कैमरून के राष्‍ट्रपत‍ि की बेटी ने ही खुलेआम कानून तोड़ा, एक लड़की को किस क‍िया। उसकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की और कहा, मैं उसकी दीवानी हूं। उनकी बस एक ही डिमांड है। सरकार कानून तुरंत बदले।

ब्रेंडा बिया ने पिछले हफ्ते इंस्‍टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लेयोन्स वालेंसा को किस करते हुए एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। लिखा, ‘मैं तुम्हारी दीवानी हूं और मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया को यह बात पता चले।’ मीडिया से बात करते हुए बिया ने कहा, मैंने ये तस्‍वीर शेयर करने से पहले अपने पर‍िवार में क‍िसी को जानकारी नहीं दी थी। मेरे जैसे लोगों का सामने आना जरूरी है। अपनी बात कहना जरूरी है, क्‍योंक‍ि मैं जानती हूं क‍ि मेरे जैसे समलैं‍ग‍िक बहुत सारे लोग हैं। उनके ल‍िए इस देश का कानून बदलना चाह‍िए। समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बदलना ही होगा।ब्रेंडा बिया कैमरून के राष्‍ट्रपत‍ि पॉल बिया की बेटी हैं, जो 1982 से राष्‍ट्रपत‍ि हैं। वे अफ्रीका के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्‍ट्रपत‍ि में से एक हैं। पॉल बिया 91 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। ब्रेंडा बिया का दावा है क‍ि समलैंग‍िकों के ख‍िलाफ कानून उनके प‍िता के सत्‍ता संभालने से पहले का है। इसल‍िए इस कानून के ल‍िए वे अपने पिता को दोष नहीं दे सकतीं। मुझे यह कानून अनुच‍ित लगता है और मुझे उम्‍मीद है क‍ि मेरे सामने आने से सोच बदलेगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट