Monday , December 30 2024

जापान के इटोमन में 5.3 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस..

जापान के इटोमन में 5.3 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस..

न्यूयॉर्क, 13 जुलाई ()। जापान के इटोमन के 127 किलोमीटर एसएसई में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 23:18:47 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी। भूकंप का केंद्र शुरू में 25.08 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10.0 किलोमीटर की गहराई में था।