Sunday , January 5 2025

इजराइल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री ने यरूशलम के संवेदनशील धार्मिक स्थल का दौरा किया..

इजराइल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री ने यरूशलम के संवेदनशील धार्मिक स्थल का दौरा किया..

यरूशलम, 18 जुलाई । इजराइल के धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बिन-ग्वीर ने बृहस्पतिवार की सुबह यरूशलम के सबसे संवदेनशील धार्मिक स्थल का दौरा किया और गाजा युद्ध विराम वार्ता को बाधित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह “बिना किसी गैर-जिम्मेदाराना समझौते” के, बंधकों की रिहाई के लिए प्रार्थना करने यरूशलम में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित अल-अक्सा मस्जिद गए थे। बेन-ग्वीर के इस कदम से नौ महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम समझौते के लिए की जा रही संवेदनशील वार्ता बाधित होने का खतरा है। यहूदी और मुसलमान इस संवेदनशील क्षेत्र पर अपना-अपना दावा जताते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट