Thursday , January 9 2025

बेरूत के उपनगरीय इलाके में इजरायली हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार की मौत

बेरूत के उपनगरीय इलाके में इजरायली हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार की मौत

तेहरान, लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इज़रायल की ओर से किये गए हमले में ईरान के सैन्य सलाहकार मिलाद बिदी की मौत हो गई। ईरान की अर्ध-सरकारी फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट बताया कि श्री बिदी की मौत दहीह उपनगरों में एक इमारत पर इज़रायली हमले में हुई, जहां हिज़्बुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फ़ौद शोकोर रह रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री बिदी शोकोर की इमारत के पास तैनात थे और उनकी मृत्यु की घोषणा में देरी उनकी पहचान के बारे में शुरुआती अनिश्चितता के कारण हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को इज़रायल ने ड्रोन के जरिए दहीह उपनगरों में हिज़्बुल्लाह की शूरा परिषद के पास तीन मिसाइलें दागीं, जिसके कारण शोकोर और पांच अन्य की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए।

सियासी मियार की रीपोर्ट