क्रीमिया के सेवस्तोपोल के पास दो ड्रोन नौकाएं नष्ट: गवर्नर…
मॉस्को, 09 अगस्त। क्रीमिया के सेवस्तोपोल के पास दो ड्रोन नौकाएं नष्ट कर दी गईं। यह जानकारी गवर्नर मिखाइल राजवोझायेव ने दी। राजवोझायेव ने टेलीग्राम पर कहा कि “शहर में तेज़ आवाज़ें सुनाई दी, जो हमारी सेना द्वारा यूएसवी द्वारा किए गए हमले की कोशिश को को विफल करने की थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो ड्रोन नौकाएं नष्ट किए गए।”
सियासी मियार की रीपोर्ट