Tuesday , December 31 2024

ब्राजील ने निकारागुआ के राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया…

ब्राजील ने निकारागुआ के राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया…

साओ पाउलो, । ब्राजील की सरकार ने बृहस्पतिवार को मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ के राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया इससे पहले निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियल आर्टेगा ने ब्राजील के राजदूत को देश से जाने का आदेश सुनाया था।

ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने निकारागुआ के राजदूत फुल्विया पेट्रीसिया कास्त्रो माटू को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ‘‘मानागुआ से ब्राजील के राजदूत को हटाने के निकारागुआ सरकार के कदम के बदले में लिया गया।’’ बयान में कहा गया कि राजदूत ब्रेनो दा कोस्टा मध्य अमेरिकी देश छोड़ चुके हैं।

निकारागुआ की सरकार ने कहा कि निकारागुआ और ब्राजील के राजदूतों ने अपने पद छोड़ दिए हैं, लेकिन उसने इस कदम के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। कहा जा रहा है कि निकारागुआ की ‘सैंडिनिस्टा’ क्रांति की 45वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल न होने के कारण दा कोस्टा को देश छोड़ने के लिए कहा गया। पिछले कुछ वर्षों में ओर्टेगा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा के बीच मतभेद बढ़ गए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट