Friday , December 27 2024

मुजफ्फरनगर में ट्रक ने सिपाही पति-पत्नी को कुचला,मौके पर मौत,चालक फरार..

मुजफ्फरनगर में ट्रक ने सिपाही पति-पत्नी को कुचला,मौके पर मौत,चालक फरार..

मुजफ्फरनगर, 13 अगस्त। नेशनल हाईवे पर आज सुबह अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8.30 बजे थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक द्वारा मोटर साईकिल सवार पति-पत्नि को टक्कर मार दी गयी, जिसमें मोटर साईकिल सवार ट्रक के नीचे फंस गये तथा ट्रक अनियन्त्रित होकर स़ड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक में शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। ट्रक में आग लग जाने के कारण ट्रक के नीचे फंसे पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी।

सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की सहायता आग बुझाकर ट्रक के नीचे फंसे शवों को निकाला गया है। मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी सुधीर कुमार तथा सोनिया के रूप में हुई है, जो पति-पत्नि हैं। मृतक सुधीर कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट