Friday , January 10 2025

जापान के नारिता हवाईअड्डे पर मालवाहक विमान की आपात लैंडिंग.

जापान के नारिता हवाईअड्डे पर मालवाहक विमान की आपात लैंडिंग.

टोक्यो, 13 अगस्त जापान की राजधानी टोक्यो के निकट नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार मध्यरात्रि के बाद एक मालवाहक विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई, जिसके कारण रनवे को कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा।
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार, एटलस एयर द्वारा संचालित बोइंग 747 कार्गो विमान को लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरने के बाद सोमवार को स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद लगभग 1:10 बजे हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति में नारिता हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।
उड़ान संख्या 7106 के रनवे पर उतरने के बाद उसके एक टायर फटने और पहिया क्षतिग्रस्त होने का पता चला। दुर्घटना के कारण हवाई अड्डे पर रनवे ए लगभग सात घंटे तक बंद रहा, हालांकि इसकी वजह से किसी उड़ान में देरी अथवा उसका परिचालन रद्द नहीं करना पड़ा।
परिवहन मंत्रालय के हवाईअड्डा कार्यालय के अनुसार, विमान में सवार चालक दल के सभी सात सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट