जापान में किशिदा छोड़ेंगे पद, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं लेंगे भाग..
टोक्यो, 14 अगस्त। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने फैसला किया है कि वह अगले महीने होने वाले सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग नहीं लेंगे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस कदम का मतलब है कि एलडीपी स्लश फंड घोटालों और घटती अनुमोदन रेटिंग को लेकर आलोचना का सामना कर रहे श्री किशिदा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट