चेक गणराज्य में रासायनिक संयंत्र में बम मिलने पर 582 लोगों को निकाला गया..
प्राग, । चेक गणराज्य पुलिस ने बुधवार को देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में रासायनिक संयंत्र में एक बम मिलने पर आस-पास से 582 लोगों को निकाला।
चेक रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि लिट्विनोव, मोस्ट डिस्ट्रिक्ट के पास ऑर्लेन यूनिपेट्रोल प्लांट के एक सुदूर हिस्से में खुदाई के दौरान ‘द्वितीय विश्व युद्ध का एक बिना फटा हवाई बम’ मिला।
पुलिस और क्षेत्रीय अग्निशमन बचाव विभाग के विशेषज्ञों ने हस्तक्षेप किया और संयंत्र के रिफाइनरी हिस्से में आंशिक निकासी का आदेश दिया गया।
पुलिस ने कहा, ‘250 किलोग्राम वजनी बम 27 अगस्त तक रहेगा। एक संकट दल अब अगली कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए बैठक कर रहा है।’
चेक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मोस्ट डिस्ट्रिक्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के बिना फटे बम पहले भी बार-बार पाए गए
हैं। मई 2021 में एक रासायनिक संयंत्र के परिसर में हवाई बम पाए जाने के बाद 5,400 लोगों को निकालना पड़ा था।
सियासी मियार की रीपोर्ट