उप्र के शामली में खेत से महिला का शव बरामद..
मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 अगस्त । उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि वह पशुओं के लिए चारा लेने गई थी और जब वह घर नहीं लौटी तो वे और गांव के अन्य लोग उसे ढूंढने गए।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक ने बताया कि तलाश के दौरान लोगों को महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। उन्होंने कहा,‘‘ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हमने जांच शुरू कर दी है।’’ पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार का दावा है कि उसकी हत्या की गई है।
ग्रामीणों ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट