Friday , January 10 2025

ट्रंप ने की हैरिस के भाषण की आलोचना, कहा ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं की..

ट्रंप ने की हैरिस के भाषण की आलोचना, कहा ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं की..

वाशिंगटन, 23 अगस्त। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं आगामी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में दिये गये मुख्य भाषण की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह ज्वलंत मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहीं।
सुश्री हैरिस ने शिकागो में गुरुवार रात डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में यह भाषण दिया, जहां उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया।
श्री ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर सुश्री हैरिस पर हमला करते हुए लिखा, “उन्होंने (कमला हैरिस) चीन का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने फ्रैकिंग, ऊर्जा, रूस और यूक्रेन का और बड़े विषयों का उल्लेख नहीं किया, जो हमारे देश को नष्ट कर रहे हैं। अमेरिका में छह करोड़ लोग गरीब हैं और वह उनके बारे में बात भी नहीं करती हैं।”
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सुश्री हैरिस ने अपने 40 मिनट के भाषण के दौरान केवल एक मिनट यूक्रेन-रूस विवाद पर बात की और यूक्रेन की सरकार के साथ ‘मजबूती से खड़े होने’ का वादा किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट