Sunday , December 29 2024

सरकार ने ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे..

सरकार ने ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे..

नई दिल्ली, 24 अगस्त । सरकार ने देश में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र (ईसीईएच) स्थापित करने के लिए उद्योग जगत से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक नोटिस में कहा, प्रस्ताव के आधार पर निर्बाध तथा शीघ्र निर्यात मंजूरी की सुविधा के लिए ईसीईएच के लिए सॉफ्टवेयर आवश्यकताओं सहित अन्य विवरण तय किए जाएंगे।

इस संबंध में इन केंद्रों के संचालन के लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

डीजीएफटी ने कहा, ‘‘इस संबंध में, ईसीएचओ की स्थापना के लिए विस्तृत प्रस्ताव जांच, समर्थन तथा मार्गदर्शन के लिए निदेशालय को प्रस्तुत किया जा सकता है।’’

सरकार ने बजट में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत ई-कॉमर्स माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इन केंद्र की स्थापना की घोषणा की थी। देश में शुरुआत में 10-15 केंद्र स्थापित करने की योजना है।

भारत का वर्तमान में इस माध्यम से निर्यात केवल पांच अरब अमेरिकी डॉलर सालाना का है, जबकि चीन का निर्यात 300 अरब डॉलर है। आने वाले वर्षों में इसे 50-100 अरब डॉलर तक ले जाने की संभावना है।

सियासी मियार की रीपोर्ट