महेश बाबू की आवाज में ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ट्रेलर रिलीज..
मुंबई, 27 अगस्त दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता महेश बाबू की आवाज में ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने डबिंग की है। वहीं, फिल्म के तेलुगू वर्जन में महेश बाबू ने उसी कैरेक्टर को आवाज दी है, जिसका वॉइस ओवर हिंदी में शाहरूख खान ने किया है। तेलुगू में महेश बाबू ने मुफासा के किरदार के लिए आवाज दी है।
महेश बाबू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘मुफासा: द लायन किंग’ का तेलुगू वर्जन का ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘उस किरदार को एक नया आयाम जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं। तेलुगु में मुफासा की आवाज बनने के लिए काफी एक्साइडेट हूं। क्लासिक का बहुत बड़ा फैन होने के नाते, यह मेरे लिए एक खास बात है. राजा की जय हो। बेरी जेनकिंस निर्देशित फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट